रायपुर। (BJP creates ‘Congress’ ruckus on X) नगरीय निकाय के चुनावी जंग का सियासी खुमार सोशल मीडिया पर छाने लगा है। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा कांग्रेस टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी के बायान पर सियासत गरम हो गई है। कल ही कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सोच समझकर बोलना चाहिए। जिसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने अमरजीत भगत के बहाने भूपेश पर जमकर निशाना साधा।
महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे।
वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा। pic.twitter.com/wEWiQAhs97
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 6, 2025
यह भी पढ़ें : उत्तर में चल रहा ‘पुरन्दर’ मैजिक भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा जनता का आशीर्वाद