एक्स पर BJP  ने छेड़ा ‘कांग्रेसी’ बवाल पर वार, भूपेश+महंत+TS कार्टून, इसके ये मायने

नगरीय निकाय के चुनावी जंग का सियासी खुमार सोशल मीडिया पर छाने लगा है। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत

  • Written By:
  • Updated On - February 6, 2025 / 01:45 PM IST

रायपुर। (BJP creates ‘Congress’ ruckus on X) नगरीय निकाय के चुनावी जंग का सियासी खुमार सोशल मीडिया पर छाने लगा है। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा कांग्रेस टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी के बायान पर सियासत गरम हो गई है। कल ही कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सोच समझकर बोलना चाहिए। जिसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने अमरजीत भगत के बहाने भूपेश पर जमकर निशाना साधा।

  • साथ ही भूपेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार और कांग्रेस में जारी उठा पटक पर खूब तंज कसे। गुरुवार को एक बार फिर भाजपा ने एक्स पोस्ट पर इस पूरे मुद्दे को कार्टून के जरिए कांग्रेस पर जबरदस्त वार किया। लिखा, महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे।वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा।

 

यह भी पढ़ें : उत्तर में चल रहा ‘पुरन्दर’ मैजिक भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा जनता का आशीर्वाद