रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो महत्वपूर्ण बैठकें 19 अगस्त को राजीव भवन में आयोजित की गयी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) इन बैठकों को लेंगे।
पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affairs Committee) की है। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक गण तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यगण भी शामिल होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का 18 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 7.40 बजे नई दिल्ली से विमानतल रायपुर पहुंचेंगे एवं न्यू सर्किट हाउस जायेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का 19 अगस्त शनिवार को राजीव भवन रायपुर में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 2.15 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव 18 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.10 बजे नई दिल्ली से विमानतल रायपुर पहुंचेंगे एवं न्यू सर्किट हाउस जायेंगे। शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर पहुंचकर प्रस्तावित बैठक की तैयारी का जायजा लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव 19 अगस्त शनिवार को राजीव भवन रायपुर में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें : आखिर ‘भूपेश’ ने क्यों कहा-डॉ. रमन सिंह का ‘पत्ता साफ’ हो गया?