छत्तीसगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी पर बयान दिया था, राहुल गांधी प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है। कांग्रेस पार्टी आज मानसिक दिवालियेपन से ग्रसित है। इनके इस बयान और ट्विटर पोस्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने भी कड़ा जवाब दिया है। अपने ट्विटर पर लिखा, ये “पॉपकॉर्न जबसे अपने ही प्रदेश में हारा है तबसे हिमाचल में अपनी शक्ल नहीं दिखा पा रहा है। वो “दो” छत पर धक्का दे देते हैं। अपनी खीज कैमरे पर आकर निकालते हैं और अनाप-शनाप बोलते हैं। हम छत्तीसगढ़ में मानसिक रोगियों का नया अस्पताल खोल रहे हैं वैसे।
इधर भूपेश बघेल ने भी मीडिया से कहा, ये भारतीय इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष के लोग ही लोकसभा नहीं चलने दे रहे हैं। वे राहुल गांधी से माफी मंगवाने की मांग से हिंडनबर्ग पर राहुल गांधी को नहीं सुनना चाहते है। क्योंकि राहुल गांधी द्वारा अडानी और मोदी की दोस्ती की बात पूरा देश सुन लेगा। यही वजह है कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के सामने नहीं आने देना चाहती है। यही कारण है कि राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।
ये “पॉपकॉर्न”🥸 जबसे अपने ही प्रदेश में हारा है तबसे हिमाचल में अपनी शक्ल नहीं दिखा पा रहा है.
वो “दो” छत पर धक्का दे देते हैं.
अपनी खीज कैमरे पर आकर निकालते हैं और अनाप-शनाप बोलते हैं.
हम छत्तीसगढ़ में मानसिक रोगियों का नया अस्पताल खोल रहे हैं वैसे.. https://t.co/hVZtg242Aj
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 19, 2023