छत्तीसगढ़। (Arunachal Pradesh) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की कोशिश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर Twitter वार किया है। एक विडियो पोस्ट कर लिखा है कि कभी-कभी हमें लगता है कि मोदी जी की जगह कोई बहरूपिया हमारा प्रधानमंत्री बना बैठा है, वरना २०१३ में चीन को लाल-लाल आंखे दिखाने की बात करने वाला व्यक्ति, भारतीय सीमा में कब्जा करने वाले चीन के राष्ट्रपति के लिए लाल-लाल कारपेट न बिछवाता।
कभी-कभी हमें लगता है कि मोदी जी की जगह कोई बहरूपिया हमारा प्रधानमंत्री बना बैठा है, वरना 2013 में चीन को लाल-लाल आंखे दिखाने की बात करने वाला व्यक्ति, भारतीय सीमा में कब्जा करने वाले चीन के राष्ट्रपति के लिए लाल-लाल कारपेट न बिछवाता।#ChinaParModiChupKyon pic.twitter.com/1UQSBSuPwe
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 17, 2022
बता दें, भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक्शन में आ गई है। इसके मद्देनजर इस मुद्दे को भी आसानी से नहीं छोड़ना चाह रही है। यही वजह है कि चीनी सैनिकों के घुसपैठ की असलियत बता रही है। कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को सीमा पर होने वाले घुसपैठ को लेकर घेरते थे। लेकिन आज वे इस मुद्दे पर मौन हैं। इस सवाल पर कांग्रेस उनको कटघरे में खड़ा कर दिया है।