CG-चुनावी जंग : भूपेश बोले, PM मोदी BJP के प्रचार मंत्री!

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार जारी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी कड़ी में .....

  • Written By:
  • Updated On - November 8, 2023 / 05:45 PM IST

  • नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तो हैं ही साथ में वो भाजपा के प्रचार मंत्री भी हैं-सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार जारी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर फिर एक बार जुबानी हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे चुनावी दौरे को लेकर है। जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश भगेल ने तंज कसा है। वहीं लोरमी में पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तो हैं ही साथ में वो भाजपा के प्रचार मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा कि, वो बस प्रचार के समय छत्तीसगढ़ आते हैं उसके बाद वो यहां नही आयेंगे। गौरतलब हैं कि मंगलवार को सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसमें महादेव के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : चुनावी दावे-इरादे : कुमार सैलजा ने ‘कांग्रेस’ की सत्ता वापसी के गिनाए कारण!