CG Election Commission : इस बार 100 साल से अधिक उम्र के 2840 वोटर! 2 करोड़ से पार

By : hashtagu, Last Updated : September 7, 2023 | 2:55 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़  विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) को लेकर आयोग मतदाता सूची के अपडेशन का काम लगातार चल रहा है। पिछले 11 दिन में 100 साल से अधिक उम्र के 108 बुजुर्गों के नाम मतदाता सूची (108 elderly names voter list) से काटे गए। क्योंकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान ये अपने पते पर उपलब्ध नहीं थे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नए नामों को जोड़ रहा है और उन लोगों के नाम काट भी रहा है जिनकी या ताे मृत्यु हो गई है या फिर जिन्होंने मतदाता सूची से अपने नाम हटा लिए हैं।

  • फिलहाल, छत्तीसगढ़ में 2800 से ज्यादा ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने आजादी के बाद 1951-52 में हुए पहले आम चुनाव से लगातार वोट डालते आ रहे हैं। बता दें कि 26 अगस्त तक राज्य में 100 साल से ऊपर के 2948 मतदाता थे। लेकिन अब यह संख्या घटकर 2840 रह गई है।

11 तक नाम जोड़े और हटाए जाएंगे नाम

  • छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 सितंबर तक नाम जोड़ने और हटाने का काम चलेगा। इस दौरान आंकड़ों में और बदलाव आ सकता है। आयोग को अब तक करीब साढ़े 11 लाख आवेदन मिले हैं। इसकी स्क्रूटनी के बाद फाइनल डाटा 4 अक्टूबर को प्रकाशित होगा। अभी तक लगभग साढ़े पांच लाख मतदाता बढ़ चुके हैं। फिलहाल, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ से पार हो चुकी है। प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र वाले करीब दो लाख मतदाता हैं। इनकी संख्या भी अपडेट की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि नाम जोड़ने और काटने का काम चल रहा है। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या कम हुई है। इसका मतलब यही है कि वे अब नहीं रहे। हो सकता है कि कुछ यहां से नाम कटवा कर बाहर चले गए हों, लेकिन ऐसी संख्या बहुत ही कम होगी। अभी हमारा घर-घर अभियान चल रहा है। लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Political Story : ‘पहली-दूसरी सूची’ पर अटकी ‘कांग्रेस-BJP’! अब दिल्ली में तय ‘होंगे’ नाम