CG-प्रथम चरण का चुनाव : मतदान में ‘नक्सली’ दहशत! अंगुली पर स्याही से परहेज

By : hashtagu, Last Updated : November 7, 2023 | 3:35 pm

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव का नक्सलियों द्वारा लगातार बहिष्कार (Continuous boycott of elections by Naxalites) किए जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न (Peaceful elections held) कराना एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आई है। यही कारण है कि बस्तर संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गाए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच 20 सीटों में आज सुबह 7 बजे से प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। माओवादियों के खौफ के बीच ग्रामीण वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं।

अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चिह्का पोलिंग बूथ में नक्सली बॉयकाट के बाद भी अंदरूनी इलाके में ग्रामीण अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं. यहां तक कि 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे हैं। इन्ही में एक उम्रदराज भी शामिल जो अपनी बहू और बेटी को साथ लेकर पहुंचे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : CG-चुनावी जंग : सूरजपुर में गरजे PM मोदी! भ्रष्टाचार के ‘बहाने’ कांग्रेस पर बोला सियासी हमला