रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापमं (Vyapam) ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कपड़ों के कलर कोड का पालन करना होगा। व्यापमं ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी परीक्षार्थी काले, नीले, हरे, गहरे चॉकलेटी और मरून रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र नहीं आ सकेगा। यह नियम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा (9 नवंबर 2025) से लागू होगा।
व्यापमं के अनुसार, अभ्यर्थियों को केवल हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल होना होगा। यदि कोई उम्मीदवार प्रतिबंधित रंग के कपड़े पहनकर पहुंचेगा, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। पिछली परीक्षाओं में कपड़ों के रंग को लेकर विवाद की स्थिति बनने के बाद व्यापमं ने इस बार पहले ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यह कदम 13 जुलाई 2025 को बिलासपुर में हुई पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण के बाद उठाया गया। उस घटना के बाद व्यापमं ने 14 जुलाई को पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने का निर्देश दिया था। तब से लगातार अभ्यर्थियों की शिकायतें आ रही थीं कि रंग स्पष्ट न होने की वजह से उन्हें परीक्षा से रोका जा रहा है। इसलिए अब व्यापमं ने कलर कोड को अनिवार्य कर दिया है।
3 नवंबर को प्रवेश पत्र जारी होंगे।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) के 200 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी और परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर आना होगा।