छत्तीसगढ़। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के नए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को यह नहीं मालूम है कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शायद टीएस सिंहदेव जी को यह नहीं मालूम की छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में भारतीय जनता पार्टी ने ही किया था।
अटल जी ने जब प्रदेश का गठन किया था, तो छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा वहीं से शुरू हुई थी। इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी को अटल जी को धन्यवाद देना चाहिए। रही बात प्रधानमंत्री जी ने पूरे 9 साल में जब भी दौरे में आए तो उन्होंने कुछ न कुछ छत्तीसगढ़ को दिया है। कहा, जब मोदी जी ने सुदूर जिले बस्तर के दंतेवाड़ा का दाैरा किया, वहां उन्होंने एजुकेट एजुकेशन सिटी का अवलोकन किया। बीजापुर में आयुष्मान योजना के एप को उन्होंने लांच किया।
जगदलपुर में हवाई सेवा का शुभारंभ नरेन्द्र माेदी के हाथों हुआ। जंगल सफारी का सौगात और लोकापर्ण कर नरेंद्र मोदी जी ने दिया। कहा, 104 वर्षीय कुंवरबाई जो बकरी बेचकर शौचालय का निर्माण किया, सम्पूर्ण समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। उसका पैर छूकर नरेंद्र मोदी ने प्रमाण किया। हिंदुस्तान के किसी ऐसे व्यक्तिव किया है, वो माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं। नरेंद्र मोदी जी के काम से सिंहदेव और पूरे कांग्रेस पार्टी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : अरुण साव ने मंत्री लखमा पर दागे सवाल! पूछा कितने वादे कांग्रेस ने पूरे किए