रायपुर में अतिक्रमण हटाने पर बवाल: महिला और बच्चों ने निगम कार्यालय में की तोड़फोड़, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, 3 गिरफ्तार

By : hashtagu, Last Updated : June 5, 2025 | 2:38 pm

रायपुर: रायपुर के जोन-8 निगम कार्यालय (municipal office) में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने जब एक अवैध गुमटी में संचालित भोजनालय को हटाया, तो इस पर नाराज महिला पिंकी ठाकुर अपने बेटे शिवम ठाकुर (23) और बेटी शिवानी ठाकुर (24) के साथ लाठी-डंडे लेकर निगम कार्यालय जा पहुंची।

वहां तीनों ने पहले कार्यालय के बाहर खड़ी सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़े, फिर कार्यालय के भीतर घुसकर खिड़कियों, दरवाजों, कुर्सियों और टेबल में तोड़फोड़ की। इस दौरान गाली-गलौज भी की गई। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और अन्य पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की।

इस घटना में नगर निगम की लगभग 10-12 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत जोन-8 के निगम कमिश्नर ने की, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों – पिंकी ठाकुर, शिवम ठाकुर और शिवानी ठाकुर – को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के विरोध में नगर निगम के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने सुरक्षा की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से उनका मनोबल गिर रहा है और भविष्य में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाने चाहिए।

यह मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।