चरणदास महंत बोले, हम चाहते हैं ‘MLA धर्मजीत’ हमारे साथ आ जाएं!

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के लोरमी विधायक और कद्दवार नेता धर्मजीत सिंह (MLA Dharamjeet Singh)  जिन्हें उनकी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - March 27, 2023 / 08:07 PM IST

मुंगेली। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के लोरमी विधायक और कद्दवार नेता धर्मजीत सिंह (MLA Dharamjeet Singh)  जिन्हें उनकी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। ऐसे में उनके कांग्रेस और बीजेपी में जाने की अटकलें पूर्व से ही लगाई जा रही हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है। बहरहाल, इन सबके बीच विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ रहें। मैं अभी भी पहल कर रहा हूं। वो कद्दावर नेता हैं, उनके लिए सबके दरवाजे खुले हैं।

स्पीकर अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बात कही। महंत से धर्मजीत सिंह की कांग्रेस वापसी को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा-वे जहां चाहें, वहां रह सकते हैं। मगर रहेंगे हमारे साथ, हमारे करीब और हमारे दिल में। जिस वक्त चरणदास महंत ये बयान दे रहे थे, विधायक धर्मजीत सिंह उनके पास ही बैठे हुए थे। महंत के इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

जेसीसीजे ने किया है निष्कासित

2018 विधानसभा चुनाव में धर्मजीत सिंह ने जेसीसीजे (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस) की टिकट पर चुनाव जीता था। मगर कुछ महीने पहले उन्हें जेसीसीजे ने निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद से उनके बीजेपी-कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब तक धर्मजीत सिंह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)-JCCJ के तीन में से दो विधायक भाजपा से मिलना चाहते थे। इसके लिए 20 सितम्बर की तारीख भी तय हो गई थी। ऐसी आशंका थी कि धर्मजीत सिंह पार्टी का ही भाजपा में विलय करा देंगे। पता चला तो दल ने कार्रवाई करते हुए अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को ही 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया