छत्तीसगढ़। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारियों (25 officers of Chhattisgarh Police) को पदक से सम्मानित (Respected) किया जाएगा। 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए मेडल मिलेंगे।
CM विष्णुदेव साय के सचिव IPS राहुल भगत और IG सुशील चंद्र द्विवेदी को भी मेडल मिलेगा।
2005 बैच के IPS राहुल भगत झारखंड के रहने वाले हैं। राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ है। उन्होंने PGDM मार्केटिंग एंड टेलीकॉम की डिग्री ली है। राहुल भगत ने 2004 यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को IPS की सर्विस ज्वाइन की।
यह भी पढ़ें ; राष्ट्रवाद की अखंड जनजागृति क्रांति में ‘भाजपा’ को छत्तीसगढ़ में मिल रहा अपार जनसमर्थन