रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है जहां ड्यूटी पर तैनात एक टीआई वर्दी में धार्मिक कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के पैर छूते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीआई पहले अपनी टोपी उतारते हैं फिर जूते निकालकर बाबा बागेश्वर के चरण स्पर्श करते हैं।
यह घटना उस समय की है जब बाबा बागेश्वर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे छत्तीसगढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कि क्या ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को इस तरह का व्यवहार करना चाहिए। कई लोगों ने इसे सरकारी सेवा की गरिमा और अनुशासन के खिलाफ बताया तो कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत आस्था से जोड़कर देखा।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्दी में रहते हुए किसी भी प्रकार का ऐसा आचरण अनुशासन के दायरे में नहीं आता और इससे पुलिस की निष्पक्ष छवि पर असर पड़ता है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आस्था व्यक्तिगत विषय हो सकता है लेकिन ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हुए नियमों और प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है। इस मामले में आगे विभागीय जांच भी की जा सकती है।