छत्तीसगढ़ : सर्चिंग के दौरान 7 नक्सली गिरफ्तारी

बीजापुर- सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत छुटवाई के जंगल से 7 नक्सलियों को पकड़ा है, जिसमें दो इनामी माओवादी भी

  • Written By:
  • Updated On - July 15, 2024 / 11:44 AM IST

छत्तीसगढ़। बीजापुर- सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम (Bijapur- Joint team of security forces) ने थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत छुटवाई के जंगल से 7 नक्सलियों को पकड़ा (7 Naxalites caught) है, जिसमें दो इनामी माओवादी भी शामिल है। दरअसल जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में सघन सर्चिंग के दौरान थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत छुटवाई के जंगल में डीआरजी, थाना तर्रेम व सीआरपीएफ कोबरा 210, 153,एसटीएफ की संयुक्त टीम निकली थी।

  • पुलिस को देखकर माओवादी जंगल में भागने और छिपने लगे. इस पर सुरक्षाबलों की टीम ने 7 सात नक्सलियों को पकड़ा. पकड़े गए माओवादियों में मिलट्री प्लाटून नंबर 9 का सदस्य, जिस पर 2 लाख का इनाम था और KAMS की अध्यक्ष, जिस पर एक लाख की इनाम था को गिरफ्तार किया. सातों नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।

सात माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, IED ब्लास्ट करने, रोड काटने, बैनर, पाम्पलेट लगाने जैसी घटना मे शामिल थे। माओवादियों के विरुद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

यह भी पढ़ें : देवेंद्र यादव MMS कांड : भिलाई पुलिस आज करेगी पूछताछ! पढ़ें, पूरा मामला