रायपुर, 24 अगस्त 2024/केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज छत्तीसगढ़ के पवित्र धाम चंपारण पहुंचे। यहां उन्होंने महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल (Main meeting place of Mahaprabhu Vallabhacharya Ji) और चम्पेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उनके साथ थे।
छत्तीसगढ़ में महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के जन्मस्थली चंपारण में देशभर से पुष्टिमार्ग के अनुयायी जुटते हैं। बनारस-दक्षिण प्रवास के दौरान वल्लभाचार्य जी की माता को प्रसव पीड़ा हुई और चंपारण में चम्पेश्वर महादेव मंदिर के निकट उन्होंने बालक को जन्म दिया। वल्लभाचार्य जी ने पुष्टि मार्ग का प्रवर्तन किया और देशभर में कृष्ण भक्ति की अलख जगाई।
चौरासी वैष्णवों की वार्ता तथा वल्लभ दिग्विजय जैसे ग्रंथों में महाप्रभु के बचपन और उनकी सुंदर स्मृतियां दर्ज हैं। चंपारण, त्रिवेणी संगम राजिम के निकट है राजिम में भगवान श्री राजीव लोचन विराजित हैं। यह पदम क्षेत्र कहा जाता है। इस पद्म क्षेत्र के चारों ओर पंचकोसी परिक्रमा होती है। इस पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालु हिस्सा लेते हुए चम्पेश्वर महादेव में जल अर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : अमित शाह ने ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य जी’ के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की…VIDEO
यह भी पढ़ें : अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा का अमेरिका ने किया स्वागत, कहा युद्ध समाप्त करने में होगी सहायक
यह भी पढ़ें :भारत का पहला हाइब्रिड रियूजेबल रॉकेट रूमी-1 लांच