रायपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद करीब सवा साल बाद अब जाकर प्रदेश सरकार ने 34 निगम, मंडलों के 36 पदों (36 posts)पर भाजपा नेताओं की नियुक्ति(Appointment) की है। इनमें से आधा दर्जन नेताओं के पदों पर पेंच भी फंसा हुआ है, ऐसे में इनका अभी पदभार संभालना मुश्किल है, लेकिन जिनके पदों में कोई पेंच नहीं है, उनके पदभार ग्रहण करने का क्रम चल रहा है। पदभार संभालने का क्रम अभी माह और चलने की संभावना है। जिनकों पद दिए गए हैं, उनमें जहां प्रदेश संगठन के करीब 20 नेता शामिल हैं, वहीं नियुक्ति में जाति समीकरण को भी देखा गया है।
हालांकि पहली सूची की नियुक्ति में एससी वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, लेकिन दूसरी सूची में इस वर्ग को भी मौका मिलने की संभावना है। इसी के साथ जिन नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में मेहनत की है, उनको भी पद दिए जाएंगे। इसके अलावा जिनको चुनाव में टिकट नहीं मिल सके थे, उनको भी पद दिए जाने की संभावना है।
जिन निगम, मंडलों में अभी नियुक्ति बाकी है उनमें बेवरेज कॉर्पोरेशन, अपेक्स बैंक, मार्कफेड, लघु वनोपज सहकारी संघ, फिल्म विकास निगम, मत्स्य महासंघ, हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ, सिंधी अकादमी, हज कमेटी और सहकारी संघ शामिल हैं। इसी के साथ रायपुर विकास प्राधिकरण, गृह निर्माण मंडल जैसे निगम, मंडलों में उपाध्यक्षों के साथ सदस्यों के पद भी खाली हैं। इनकी संख्या भी डेढ़ दर्जन से ज्यादा है। इनमें भी नियुक्ति को लेकर प्रदेश सरकार का प्रदेश संगठन के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के साथ मंथन हो चुका है। लेकिन अब चूंकि सामने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आ गया तो भाजपा के सूत्रों का कहना है कि अब तो नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही दूसरी सूची का ऐलान हो सकेगा। दूसरी सूची से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराने के बाद उनकी भी अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर भाजपा-कांग्रेस में वाकयुद्ध ! अजय चंद्राकर ने कहा-राहुल हीरो या जीरो