Chhattisgarh : कद्दावर मंत्रियों के विभाग में बड़ा उलटफेर!

आज फिर बदलाव का क्रम कांग्रेस सरकार (Congress government) में जारी रहा है। इसमें कद्दावर मंत्री के विभागों (Ministerial Portfolios) में बड़ा

  • Written By:
  • Updated On - July 14, 2023 / 10:17 PM IST

छत्तीसगढ़। आज फिर बदलाव का क्रम कांग्रेस सरकार (Congress government) में जारी रहा है। इसमें कद्दावर मंत्री के विभागों (Ministerial Portfolios) में बड़ा उलटफेर हुआ है। सुबह मोहन मरकाम ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली जिसके बाद से ही विभागों में फेरबदल के चर्चे चल रहे थे। वही अब मोहन मरकाम को डॉ. प्रेमसाय सिंह के स्थान पर कैबिनेट में जगह मिली है। डॉ. टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के मंत्री थे।

बता दें कि मरकाम की कैबिनेट में इंट्री के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया। डिप्टी सीएम सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, रविंद्र चौबे से कृषि लेकर स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : नए कलेवर और तेवर में ‘दिखेगी’ भूपेश सरकार! अभी कई ‘मंत्री’ के विभाग बदलेंगे

यह भी पढ़ें : सुशील का पलटवार! बोले, मंत्री रहते ‘डॉलर’ में घूस मांगने वाले ‘बृजमोहन’ भ्रष्टाचार पर झूठ बोल रहे!