छत्तीसगढ़ में आवास क्रांति शुरू मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 2060 करोड़ की हाउसिंग परियोजनाओं का शुभारंभ

मेले के शुभारंभ के साथ मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड के नए एआई चैटबॉट और सूचना पोर्टल को भी लॉन्च किया जिससे नागरिकों को परियोजनाओं की जानकारी सीधे और सरल तरीके से मिलेगी।

  • Written By:
  • Publish Date - November 24, 2025 / 12:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज राज्य के आवासीय विकास को नई रफ़्तार मिली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले में हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये की 55 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं प्रदेश के 26 जिलों में शुरू होंगी और इनके जरिए 12 हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण घर बनाए जाएंगे।

मेले के शुभारंभ के साथ मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड के नए एआई चैटबॉट और सूचना पोर्टल को भी लॉन्च किया जिससे नागरिकों को परियोजनाओं की जानकारी सीधे और सरल तरीके से मिलेगी।

कार्यक्रम में बड़ी मौजूदगी

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

सीएम बोले किफायती आवास देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड को मजबूत करने के लिए सरकार ने उसके 790 करोड़ रुपये के कर्ज को खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दो वर्षों में राज्य में 26 लाख आवासों की मंजूरी मिली है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 32 हजार और बस्तर क्षेत्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने आवास बुक कराने वाले उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र और नए घरों की चाबियां भी सौंपी।

Chhattisgarh Cm Launches Housing Projects Worth 2060 Crore

रमन सिंह ने कहा उत्साह से भरा मेला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हाउसिंग बोर्ड के काम की तारीफ करते हुए कहा कि आवास मेले में पहले दिन से ही भारी भीड़ उमड़ रही है और सड़क पर ट्रैफिक तक संभालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट में आवास योजनाओं के लिए 14 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है।

मंत्री ओपी चौधरी बोले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने पिछले एक साल में 672 करोड़ का बिजनेस किया है। लैंड डायवर्सन और फ्री होल्ड में मिली रियायतों से उपभोक्ताओं और बोर्ड दोनों को लाभ मिला है।

अगले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में परियोजनाएं

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि उनके नेतृत्व में बोर्ड सभी जिलों में निर्माण कार्य तेजी से करेगा और अगला चरण विधानसभा क्षेत्रों में नई परियोजनाएं शुरू करने का होगा।

पहले दिन से उमड़ी भीड़

बीटीआई ग्राउंड में चल रहा यह मेला 25 नवंबर तक चलेगा। पहले ही दिन शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट से खम्हारडीह रोड तक लंबा जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोग आवास परियोजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे।