छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम साय आज सुबह जगदलपुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के ज़रिए बस्तर जिले के मांदर गांव सहित अन्य बाढ़ग्रस्त पंचायतों का निरीक्षण किया। लगभग 250 फीट की ऊंचाई से किए गए सर्वे में मुख्यमंत्री ने बाढ़ से हुई भारी तबाही का जायजा लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांदर पंचायत में करीब 50 मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं और स्थानीय ग्रामीण अब भी अतिरिक्त राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाई जाए और पुनर्वास कार्यों में कोई देरी न हो।
Live:-बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात – दंतेवाड़ा https://t.co/kzhy9TEnGw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 1, 2025
मुख्यमंत्री साय के साथ वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा भी मौजूद रहे। हवाई सर्वे के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा रवाना हुए, जहां वे राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा करेंगे।
इस दौरे में सीएम साय दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों का भी निरीक्षण कर रहे हैं ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों तक सरकारी सहायता तेजी से पहुंचे और ज़मीनी हकीकत के मुताबिक राहत कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।
