विधानसभा घेराव के बहाने ‘छत्तीसगढ़ कांग्रेस’ गरमाएगी सियासत!…इसके सियासी मायने
By : hashtagu, Last Updated : July 20, 2024 | 3:31 pm
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी 24 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। प्रदेशभर से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सभी जगह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष तैयार किया है, जिस पर नजर रखने के लिए कांग्रेस नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।
- नियंत्रण कक्ष के जरिए मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कांग्रेस के 22 नेताओं को दी गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी इसके प्रभारी होंगे, तो वहीं घनश्याम राजू तिवारी और प्रवीण साहू सह प्रभारी होंगे। बाकि लोगों को सदस्य बनाया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।
बैठकों के जरिए बांटी गई जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी के विपक्ष में आने के बाद का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन होने वाला है, सरकार के शुरूआती दिनों से ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाने में जुडी हुई है। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सीनियर नेताओं ने बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटेंगी।
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : मूसलाधार में बह गया ‘नेशनल-हाइवे’ का सड़क पुल! दल्लीराजहरा से मानपुर का टूटा संपर्क
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : भू-स्वामियों के ‘पटवारी रिकार्ड’ में दर्ज त्रुटियों का सुधार करेंगे तहसीलदार
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्कूलों में मनेगा शिक्षा सप्ताह !