मिनीमाता महतारी जतन योजना : महासमुंद जिले की 8846 हितग्राहियों को मिला लाभ

By : hashtagu, Last Updated : July 20, 2024 | 3:00 pm

  • जागृति को मिला 20 हजार का चेक
  • महासमुंद जिले की 8846 हितग्राहियों को मिला लाभ
  • रायपुर, 20 जुलाई 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मिल रहा है गर्भवती महिलाओं को लाभ। गरीब परिवारों में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान सबसे बड़ी समस्या आती है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए, छत्तीसगढ़ में मिनीमाता महतारी जतन योजना (Minimata Mahtari Jatan Yojana in Chhattisgarh) की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि प्रदान करना है। इससे महिलाओं को मदद मिलेगी और उनके परिवार को लाभ होगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत, पंजीकृत हितग्राहियों को 20 हजार रुपये की प्रसूति सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य की अधिकतर जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

    • महासमुंद जिले (Mahasamund District) में मिनीमाता महतारी जतन योजना की शुरुआत से अब तक 8846 हितग्राहियों को लाभ मिला है। जिसमें महासमुंद की सुभाष नगर निवासी श्रीमती जागृति साहू को 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। जागृति ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं। उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि का उपयोग बच्चे के रहन-सहन और उचित देखभाल में किया जा रहा है।

    मिनीमाता महतारी जतन योजना की पात्रता

    गौरतलब है कि मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ लेने के लिए महिला श्रमिकों का छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, शिशु के जन्म प्रमाण पत्र तथा मूल दस्तावेज के साथ श्रम विभाग, लोक सेवा केंद्र या वीएलई के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्कूलों में मनेगा शिक्षा सप्ताह !

    यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : मूसलाधार में बह गया ‘नेशनल-हाइवे’ का सड़क पुल! दल्लीराजहरा से मानपुर का टूटा संपर्क

    यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : भू-स्वामियों के ‘पटवारी रिकार्ड’ में दर्ज त्रुटियों का सुधार करेंगे तहसीलदार