Update-Chhattisgarh exit poll : BJP-36-40 तो ‘कांग्रेस 40-50 सीट’! चल सकता है ‘जोड़-तोड़’ का खेल

By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2023 | 6:13 pm

छत्तीसगढ़। एक मीडिया समूह ने आज शाम अपने एग्जिट पोल ( Chhattisgarh exit poll ) में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट (Congress will get 40 to 50 seats ) मिलने की संभावना व्यक्त की है। इसके अलावा अन्य को 1 से 5 सीट मिलने का संभावना व्यक्त किया है। कमोबेश यही पाेल मीडिया समूह ने भी जारी किया है। पाेल में माना जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी की प्रचंड लहर नहीं चली। जैसा की पिछले विधानसभा में चला था। एक बात तो साफ है कि कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला है। लेकिन 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि जनता किसे अपना समर्थन दिया है। इस बार पार्टी के अलावा व्यक्ति विशेष पर भी अधिकांश सीटों पर लोगों ने वोट दिया है। यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी में नजदीकी लड़ाई दिख रही है। यही वजह है कि हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका से कांग्रेस अपने विधायकों को जीतने के बाद अपने अंडर में लेगी। क्योंकि डर है कि कहीं मध्यप्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस की सरकार न पलट जाए। बहरहाल, ये कायसों का दौर है। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।

  • दरअसल, छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल (सैंपल साइज) किया गया है. इनमें 77 फीसदी ग्रामीण तो 23 फीसदी शहरी क्षेत्र के लोग शामिल हैं | इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में कुल 56 फीसदी पुरुष तो 44 फीसदी महिलाएं शामिल हैं | इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक राज्य में एक बार फिर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है | कारण, सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है
  1. इंडिया टीवी के सर्वे के अनुसार भाजपा को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं।
  2. न्यूज 18 इंडिया के सर्वे में भाजपा को 41 कांग्रेस को 46 औार अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है।
  3. जी न्यूज के सर्वे में भी भाजपा को 30 से 40 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है। इसी तरह कांग्रेस को 46 से 56 और अन्‍य के खाते में 3 से 5 सीट जाने का अनुमान बताया गया है।
  4. एनडीटीवी के सर्वे में भाजपा को 29 से 39, कांग्रेस को 40 से 50 सीट और अन्य को 3 से 5 सीट का अनुमान बताया गया है।
  5. हैशटैग यू-बीजेपी 40- 45 सीट और कांग्रेस-40 से 50 सीट

इन वादों ने बदल दिया बीजेपी और कांग्रेस का खेल!

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं इन चुनावी राज्यों में एक प्रदेश छत्तीसगढ़ भी है, जहां दो चरणों में वोटिंग हुई थी। वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था। चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल है।

इस बीच कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर नतीजे तय हो सकते हैं। बीजेपी की बात करें तो उसने चुनाव से पहले महतारी वंदना योजना (Mahtari Vandan Yojna) का वादा किया था। इसमें शादीशुदा गृहणियों को हर साल 12 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया। बीजेपी के इस घोषणापत्र को गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया था। इसके बाद कांग्रेस ने ‘भरोसे का घोषणापत्र’ जारी किया था। इसमें महतारी न्याय योजना समेत 20 वादे किए गए। इसमें गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात भी कही गई। ऐसे वादों के बावजूद कांग्रेस ने पहले चरण की वोटिंग के बाद गृह लक्ष्मी योजना का वादा किया। इसमें चुनाव जीतने पर राज्य की हर महिला को 15 हजार सालाना देने की बात कही गई। इसे बीजेपी की महतारी वंदना योजना का काउंटर माना गया।

कांग्रेस के इस ऐलान से लगने लगा कि पहले चरण की वोटिंग से पार्टी संतुष्ट नहीं है और उसे लगने लगा है कि बीजेपी को उसके ऐलान से फायदा हो रहा है। ये भी माना जा रहा है कि पहली बार वोट डाल रहे युवा और रोजगार की मांग कर रही जनता ने बीजेपी को मौका देने का मन बनाया है। क्योंकि बीजेपी ने वादा किया है कि दो साल में एक लाख सरकारी पदों पर नौकरी दी जाएगी| युवा वोटबैंक कांग्रेस से दूर जाता इसलिए भी लग रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार के कुछ मामलों ने मौजूदा सरकार की छवि धूमिल की है।

कांग्रेस की छवि किसान समर्थक

वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस अपनी छवि किसान समर्थक वाली बनाने में कामयाब हुई है। धान की खरीदी पर पेमेंट बढ़ाने समेत कुछ फैसलों ने राज्य में किसानों को फायदा पहुंचाया। नतीजों से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि वह राज्य की 90 में से 75 सीट जीतेगी| एक्सपर्ट इसके चांस कम बताते हैं। फिलहाल राज्य में 2018 जैसा माहौल नहीं है। किसी भी पार्टी के पक्ष में लहर नहीं दिखती। बीजेपी राज्य में बिना सीएम फेस के उतरी है, एक्सपर्ट मानते हैं कि ये बात पार्टी के खिलाफ भी जा सकती है।

टुडेज चाणक्य

INC

49-65

BJP

25-41

OTH

0-0

_________________________________

सी वोटर

INC

41-53

BJP

36-48

OTH

0-4

__________________________________

Matrize

INC

44-52

BJP

34-42

OTH

0-2

________________________________________

टुडेज चाणक्य

INC

49-65

BJP

25-41

OTH

0-0

______________________________________________________________

जन की बात

INC

42-53

BJP

34-45

OTH

0-3

यह भी पढ़ें : राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने पर बंगाल में ’12 BJP’ विधायकों के खिलाफ FIR