नए बैच के तीन आईएएस छत्तीसगढ़ को मिले

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। इस बैच में कुल 180 अधिकारियों को

  • Written By:
  • Updated On - November 30, 2024 / 06:23 PM IST

रायपुर। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस अधिकारियों (IAS officers of 2024 batch)को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। इस बैच में कुल 180 अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में कैडर मिला है। छत्तीसगढ़ को इस बार 3 आईएएस अधिकारी(Chhattisgarh gets 3 IAS officers this time) मिले हैं, जिनमें सभी अन्य राज्यों से हैं। आवंटन सूची जारी होने के बाद अब संबंधित राज्य सरकारें इन अधिकारियों की पोस्टिंग करेंगी।

इन्हें मिला छत्तीसगढ़ कैडर

1-पश्चिम बंगाल के निवासी अक्षय दोशी ने यूपीएससी में 75वीं रैंक प्राप्त किया है. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला है और वे जनरल कैटेगरी से आते हैं.
2-उत्तर प्रदेश के निवासी विपिन दुबे ने को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है. उन्होंने यूपीएससी में 238वीं रैंक हासिल किया है और वे भी जनरल कैटेगरी से हैं.
3-महाराष्ट्र निवासी क्षितिज गुरभेले ने यूपीएससी में 441वीं रैंक प्राप्त किया है. वे अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से आते हैं और उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है।

यह भी पढ़ें: अनुराग सिंहदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बनाया 60 लाख सदस्य, अगले महीने होगा जिलाध्यक्ष चुनाव