रायपुर, 18 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को आधी बिजली (Half Electricity Bill) का लाभ मिलेगा। इससे 36 लाख उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा, 200 से 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को भी अगले 1 साल तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली का फायदा मिलेगा, ताकि वे इस अवधि में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगवा सकें।
कुल मिलाकर राज्य के 42 लाख उपभोक्ताओं को नई हाफ बिजली योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ राज्य के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा।
सरकार 1 दिसंबर से नई योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर उपभोक्ता को सस्ती और भरोसेमंद बिजली देना है।
सोलर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 1 किलोवॉट सोलर प्लांट पर ₹15,000 और 2 किलोवॉट या अधिक क्षमता पर ₹30,000 अतिरिक्त सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।