बीजापुर। प्रदेश के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग (Naxal affected Bastar division) में नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में जगह-जगह आईईडी सेट कर देते हैं। इन आईईडी की चपेट (Hit by IED) में कई बार स्थानीय ग्रामीण और जंगली जीव भी आ जाते हैं। ताजा मामला बीजापुर से सामने आ रहा है. यहां नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. आईईडी ब्लास्ट में घायल आदिवासी बच्चे को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या है प्रोजेक्ट परी, जिसकी पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में दी जानकारी
यह भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों में खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं मिली हैं : पीटी उषा