छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी का अकाउंटेंट
By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2024 | 5:46 pm
रायपुर । एसीबी और ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी प्रा. लि. के एकाउंटेंट सुनील दत्त को गिरफ्तार किया। आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 28 अक्टूबर तक कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया गया है। 2000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले(liquor scam) के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(Economic Offenses Investigation Bureau) (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। जांच में सामने आया है कि सुनील दत्त ने 2019 से 2022 के बीच नोएडा स्थित कंपनी के मुख्यालय पर नकली होलोग्राम का लेखा-जोखा रखा और असली होलोग्राम के साथ गलत तरीके से डुप्लीकेट होलोग्राम रायपुर भेजे।
पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि जब्त परिवहन के बिलों पर सुनील दत्त के हस्ताक्षर थे, जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण शामिल थे। पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी जेल में
शराब घोटाले से जुड़े मुख्य आरोपी, जिसमें रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व एमडी अरूणपति त्रिपाठी शामिल हैं, पहले से ही जेल में बंद हैं।
नकली होलोग्राम
एफआईआर के अनुसार, नोएडा स्थित प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी फर्म को छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा अवैध रूप से होलोग्राम की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया गया था, जबकि कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य नहीं थी। आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शर्तों में संशोधन कर कंपनी के मालिक से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया. इसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देसी शराब की बोतलें बेचने के लिए बेहिसाब डुप्लीकेट होलोग्राम लिए गए।
यह भी पढ़ें : पीएम के मन की बात : डिजिटल अरेस्ट का कानून में कोई प्रावधान नहीं-विष्णु देव