रायपुर / खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) जिले में बुधवार को 20 लाख रुपए इनामी नक्सली दंपती (naxal couple) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सरेंडर करने वालों में धनुष उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी रोनी उर्फ तूले (दोनों की उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं।
दोनों माओवादी बस्तर के माड़ डिवीजन और मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ (MMC) जोन की तांडा–मालंजखेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। दंपती ने बताया कि राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने हथियार छोड़ने का फैसला लिया।
धनुष पर 14 लाख और उसकी पत्नी रोनी पर 6 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार रोनी, माओवादी MMC जोन के इंचार्ज रामदर (सेंट्रल कमेटी सदस्य) से जुड़ी हुई थी।
KCG जिला मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और रायपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित है।
