रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में माैसम (Mass) ने मंगलवार को अपना मिजाज बदल लिया है। ऐसे में सुबह से बदली छाई हुई रही। हल्की धुंध और बादल छाए रहने के बाद कई जगहों पर हल्की बूंदा बांदी भी हुई है। सुबह से ही धूप नहीं निकलने के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आया है।
गर्म कपड़ों की दुकानों में भीड़
दिन का तापमान कम होने के बाद शहर में गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। शहर के सुभाष स्टेडियम में लगे तिब्बती वूलन बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : Special Story : छत्तीसगढ़ी भाषा की ‘अलख जगा’ रहे नंदकिशोर! 1 हजार किलोमीटर ‘साइकिल’ से कर डाली यात्रा