छत्तीसगढ़ : मतगणना की जिम्मेदारी संभालेंगे मंत्री! लोकसभावार रखेंगे नजर

By : hashtagu, Last Updated : June 2, 2024 | 1:43 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर 4 जून को होने वाली मतगणना (Counting of votes) के लिए भाजपा ने अपने मंत्रियों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को मिला राजनांदगांव और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बिलासपुर लोकसभा का प्रभार (Charge of Lok Sabha) सौंपा गया है।

वहीं मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा सीट पर नजर रखेंगे। मंत्री केदार कश्यप बस्तर सीट की कमान संभालेंगे। मंत्री टंकराम वर्मा को मिला दुर्ग, मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी को प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : हमास और इजरायल से कतर, मिस्र और अमेरिका की युद्ध समाप्त करने की अपील

यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : कैसे चला ‘नकली होलोग्राम’ का खेल! नोएडा से जुड़े ‘अनवर-अरुणपति’ के तार

यह भी पढ़ें :शराब घोटाला : कैसे चला ‘नकली होलोग्राम’ का खेल! नोएडा से जुड़े ‘अनवर-अरुणपति’ के तार