छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: 33 जिलों में अलर्ट, रायपुर में एक दिन में 3 मौतें

प्रदेश के 33 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

  • Written By:
  • Updated On - September 12, 2025 / 12:06 PM IST

रायपुर: बुधवार को रायपुर जिले (Raipur district) में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल में हुआ, जहां 10वीं क्लास के छात्र प्रभात साहू स्कूल के मैदान में फ्रिसबी खेल रहे थे। तभी अचानक बिजली गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है, जहां 27 साल की सुशीला साहू खेत से लौट रही थीं। बारिश शुरू होने पर वह घर की ओर जा रही थीं, तभी बिजली गिरने से उनकी जान चली गई। तीसरा मामला अभनपुर के ग्राम सलौनी का है, जहां 17 साल की खम्महन भारती खेत से लौट रही थीं और बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई। परिजन खम्महन को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्रदेश के 33 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

रायपुर एयरपोर्ट पर भी मौसम का असर देखने को मिला। वहां का नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था, जिससे 24 घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट सेवाएं प्रभावित रहीं। कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं और कुछ फ्लाइट्स रायपुर में लैंड नहीं कर सकीं। अब सिस्टम ठीक कर लिया गया है।

अगर मानसून की बात करें तो अब तक राज्य में सामान्य से 88% बारिश हो चुकी है। औसतन 1143.3 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि अब तक 1006.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस साल अगस्त को छोड़ दें तो मानसून सामान्य बना हुआ है।