छत्तीसगढ़ : 2 हजार घुसपैठियों को खदेडऩे पुलिस ने छेड़ा अभियान

घुसपैठियों की पहचान कर खदेडऩे एभियान चलाकार लगभग 2 हजार बाहरी संदेहियों को बसों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया है, जहां पुलिस सभी से

  • Written By:
  • Updated On - January 30, 2025 / 05:35 PM IST

रायपुर। घुसपैठियों (intruders)की पहचान कर खदेडऩे एभियान चलाकार लगभग 2 हजार बाहरी (Nearly 2 thousand outsiders launched a campaign to drive away)संदेहियों को बसों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया है, जहां पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे हैं।छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। दुर्ग, कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों को उठाया है, जो शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे. पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, क्क समेत अन्य राज्यों के रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, बाहरी संदिग्ध लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा

घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर में घुसपैठ संदेहियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अवैधानिक रूप से रह रहे लोगों के कारण समस्या पैदा होती है। ये कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है। इनकी कोई आइडेंटिटी नहीं है इसलिए प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है. साव ने कहा, जो भी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस का वेरिफिकेशन अभियान जारी

घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों से अधिक संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सभी बाहरी संदेहियों को पुलिस लाइन लाकर उनका वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदेहियों में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं। यह लोग शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना किसी आधिकारिक मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी संदेहियों को बस में भरकर पुलिस लाइन पहुंचाया, जहां उनकी विस्तृत जांच की जा रही है। इस दौरान एसएसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अरुण साव फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। संदेहियों के दस्तावेज और उनके शहर में रहने की वजहों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

 

यह भी पढ़ें:  डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, बाहर करेंगे घुसपैठियों को