Chhattisgarh : ‘रीना बाबा कंगाले’ की Press Conference! जानें, 70 सीटों पर प्रतिशत में कहां अधिक तो कहां कम पड़े वोट

By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2023 | 7:51 pm

छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second phase of assembly elections) का मतदान आज पांच बजे समाप्त हो गया। 70 सीटों पर 68.15 प्रतिशत वोटिंग (68.15 percent voting) हुई है। जो 2018 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लगभग 8 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने प्रेस वार्ता लेकर अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि भरतपुर-सोनहत में तीन ऐसे अस्थायी मतदान केंद्र खोले गए जहां पांच, 12 और 23 मतदाता थे। इन तीनों मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह की कई अन्य व्यवस्था संबंधी जानकारी रीना बाबा कंगाले ने दी।

प्रदेश में विधानसभा वार मतदान की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग कुरुद में दर्ज की गई है। यहां 82.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, वही रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। राजधानी के हाट सीटों में शामिल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।

वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।

सूची में देखें वोटों का प्रतिशत

Raipur

प्रेस रिलीज की कापी

Ceo Bite 1

 

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान! ‘शहरी सीटों’ पर कम तो ‘ग्रामीण’ में अधिक पड़े वोट

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.40 प्रतिशत वोटिंग

यह भी पढ़ें : लगातार गोलीबारी के बाद, म्यांमार सेना के 29 और सैनिक मिजोरम की ओर भाग गए