Chhattisgarh : लगातार बारिश में बह गई सड़क-पुलिया! दीवर ढहने से 3 की मौत

By : hashtagu, Last Updated : August 27, 2024 | 1:47 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर सम्पर्क मार्गों के कट जाने की खबर मिल रही हैं। इन सबके बीच बलरामपुर जिले में लगातार बारिश (Continuous rain in Balrampur district) के चलते वाड्रफनगर मार्ग पर पनसरा के पास स्थित पुल और सड़क बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह हुआ प्रभावित है। वहीं सूरजपुर में सोमवार शाम घर की कच्ची दीवार गिरने से महिला और 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। महिला अपनी दो पोतियों के साथ दीवार के पास बैठी थी। तभी हादसा हो गया।

  • छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 29 और 30 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। आज और कल दो दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होगा।

1 जून से 26 अगस्त तक प्रदेश में 931.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत 6% अधिक है। वहीं 7 जिलों में अधिक बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।

यह भी पढ़ें : सर डोनाल्ड ब्रैडमैन बर्थडे : बल्ले को जमीन पर रखकर आसमान छूने वाला बल्लेबाज