रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर (Across the state including capital Raipur) में सभी पंजीयन कार्यालय सोमवार (28 अप्रैल) को बंद रहेंगे. इस दिन पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्य बंद (Registration work stopped in Chhattisgarh) रहेगा. रजिस्ट्री बंद रहने से प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोगों को असुविधा होने की संभावना जताई जा रही है. पंजीयन विभाग ने अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पक्षकारों को पहले ही मैसेज कर जानकारी दे दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें : जबलपुर : पीएम आवास योजना से दशकों पुराना सपना साकार, पक्के मकान में सुकून से रह रहे लाभार्थी