Chhattisgarh : आज जेपी नड्डा लेंगे BJP विधायक दल की बैठक ! इन मुद्दों पर फैसला

By : hashtagu, Last Updated : December 13, 2024 | 2:01 pm

रायपुर । आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) छत्तीसगढ़ दौरे (Chhattisgarh tour) पर आ रहे हैं। इस दौरान वे साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

  • करीब साढ़े तीन घंटे के व्यस्त कार्यक्रम के बाद वे शाम को दिल्ली रवाना होंगे। नड्डा के दिल्ली रवाना होने के तुरंत बाद नवा रायपुर स्थित सीएम हाऊस में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी। बैठक में 16 तारीख से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : पीएम – स्व निधि योजना से शहरी गरीब परिवारों के लिए खुली आत्म निर्भरता की राह : विष्णुदेव साय

यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : 40 हाथियों को गांव पर धावा ! मचा रहे तबाही

यह भी पढ़ें :बीजापुर : जारी मुठभेड़ में 7 के अलावा 2 और नक्सली ढेर