Chhattisgarh : 40 हाथियों को गांव पर धावा ! मचा रहे तबाही

By : hashtagu, Last Updated : December 13, 2024 | 1:41 pm

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district) में हाथियों ने आतंक मचा दिया है. एक तरफ जिले के चिचिया गांव में केवल एक हाथी ने बीती रात धान खरीदी में उत्पात मचा दिया. 5 बोरी धान के नुकसान पहुंचाया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद हाथी ने गांव में घुसकर (Elephant entered the village) एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं रामपुर क्षेत्र में 40 हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. देर रात इन हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसके कारण कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी रही. हाथियों का यह झुंड काफी समय से रामपुर में सक्रिय है और इससे ग्रामीणों की फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं. वन विभाग ने हाथियों पर नजर बनाए रखी है, लेकिन हाथियों की क्षेत्र मौजूदगी बने रहने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : बीजापुर : जारी मुठभेड़ में 7 के अलावा 2 और नक्सली ढेर