14 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 628 सवालों पर गरमाएगा सदन

विधायक हर दिन सुबह 8 बजे तक नोटिस दाखिल कर सकेंगे। इसमें ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन सूचना और नियम 267-क के तहत नोटिस शामिल होंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - December 11, 2025 / 02:02 PM IST

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Vidhan Sabha) का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चार दिन चलेगा। पहले दिन सदन में ‘छत्तीसगढ़ विज़न’ पर चर्चा होगी।

चार दिन के इस सत्र में साय मंत्रिमंडल को कांग्रेस और बीजेपी विधायकों की तीखी बहस का सामना करना पड़ेगा। विधायकों ने मंत्रियों से सवाल-जवाब के लिए कुल 628 प्रश्न दर्ज कराए हैं, जिनमें 604 प्रश्न ऑनलाइन और 24 ऑफलाइन तरीके से लगाए गए हैं। कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, सड़क निर्माण और राशन वितरण में गड़बड़ियों पर सबसे ज्यादा चर्चा होने की उम्मीद है। ऐसे विषयों पर गरमागर्म बहस के चलते नया विधानसभा भवन तीन दिनों तक सियासी टकराव का केंद्र रहेगा।

विधायक हर दिन सुबह 8 बजे तक नोटिस दाखिल कर सकेंगे। इसमें ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन सूचना और नियम 267-क के तहत नोटिस शामिल होंगे। एक सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस दे सकेगा। पूरे सत्र में अधिकतम 6 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन नोटिस स्वीकार किए जाएंगे।

नए विधानसभा परिसर में सभागार सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। पिछला सत्र 18 नवंबर को पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ था, जिसे अब आगे नए भवन में संचालित किया जाएगा। सचिवालय के तय नियमों के अनुसार सभी प्रश्न, नोटिस और सूचनाएं समय पर दर्ज की जाएंगी। यह सत्र राज्य की राजनीतिक और विधायी गतिविधियों के लिए अहम माना जा रहा है।