IPL में चला ‘छत्तीसगढ़िया’ हरप्रीत का बल्ला, नो BALL पर मारा ‘Sixer’

By : hashtagu, Last Updated : April 24, 2023 | 11:48 am

रायपुर। 22 अप्रैल को मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया IPL क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ के लिए यादगार है। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग कर रहे थे और CG के क्रिकेटर हरप्रीत (cricketer Harpreet) स्ट्राइक पर थे। तेंदुलकर के हाथों से छूटी गेंद बैट्समैन हरप्रीत के करीब पहुंची, बल्ले कि टक की जोरदार आवाज और आसामान की ऊंचाई को छूता सिक्सर शॉट लगाया।

हरप्रीत छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा के रहने वाले हैं। इन दिनों IPL में पंजाब टीम के स्टार बल्ले बाज बनकर उभरे हैं। पिछली विजयी पारी की वजह से हरप्रीत चर्चा में हैं। पिछले मैच में सचिन के बेटे महंगे बॉलर साबित हुए। क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में पंजाब के खिलाड़ी हरप्रीत ने सैम के साथ मिलकर 31 रन बटोर लिए थे।

16वां ओवर फेंकने आए अर्जुन ने जब ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो हरप्रीत ने चौका, तो पांचवीं पर गगनचुंबी छक्का जमा दिया। ओवर की आखिरी बॉल नो बॉल फेंकी, जिसको हरप्रीत भाटिया ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया।

मुंबई को 13 रन से हराया

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली।

3,981 दिन बाद मिला खेलने का मौका, यह रिकॉर्ड

IPL के 16वें सीजन का 21वां मुकाबला इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने 31 साल के खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया। हरप्रीत ने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2012 के सीजन में खेला था।

हरप्रीत को साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया था, इसके बाद साल 2011 में हरप्रीत को पुणे वॉरियर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने साल 2017 में सरफराज खान के चोटिल होने के बाद हरप्रीत को अपनी टीम में शामिल जरूर किया था, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। अब लखनऊ के खिलाफ उन्हें 3,981 दिन के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला। फिर मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में भी हरप्रीत ने बैटिंग की। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था।

इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए 516 रन

2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में भी हरप्रीत सिंह भाटिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। 7 इनिंग में हरप्रीत ने 516 रन बनाए है। इसमें 4 फिफ्टी और 2 शतक लगाया है. इससे पहले 2019-20 में फर्स्ट क्लास रणजी ट्रॉफी में भी जोरदार प्रदर्शन किया है। 8 मैच के 11 इनिंग में 838 रन बनाए है। इसमें 1 दोहरा शतक जमाया, 3 शतक और 2 अर्ध शतक बनाकर कर आईपीएल में पिछले 2 साल से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

नाम की गड़बड़ी से हुआ था बड़ा नुकसान

हरप्रीत सिंह भाटिया अपने अच्छे दौर में आईपीएल खेलना चाहते थे। कुछ साल पहले हुई एक घटना से हरप्रीत का बड़ा नुकसान हुआ। आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी भाटिया को उम्मीद थी कि किसी न किसी टीम में उनका चयन हो जाएगा, लेकिन एक गलतफहमी ने उनके कैरियर पर ब्रेक लगा दिया। भाटिया ने मीडिया को बताया कि आईपीएल ऑक्शन के एक दो दिन पहले दुबई में एक मनप्रीत नाम के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। मीडिया ने गलती से हरप्रीत के नाम से न्यूज चला दी, इससे ऑक्शन के दिन चयन नहीं हुआ।

परिवार ने सिखाया फोकस करना

दरअसल हरप्रीत सिंह भाटिया बालोद जिले के दल्ली राजहरा में 11 अगस्त 1991 में जन्मे। तब बालोद जिला मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। छोटी सी उम्र में हरप्रीत ने बल्ला पकड़ लिया और रणजी के बेस्ट प्लेयर बन गए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 हजार 500 से अधिक रन बना चुके हैं। हरप्रीत ने बताया कि उन्होंने 10- 11 साल की उम्र में एकेडमी जाना शुरू कर दिया था। परिवार क्रिकेट के लिए हमेशा सपोर्ट किया है। पढ़ाई को लेकर कभी भी डोमिनेट नहीं किया. हमेशा कहते थे कि जो करना है किसी एक पर फोकस करो और सपोर्ट के वजह से ही यहां तक पहुंच पाया हूं।