तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने एक और फर्जी वेबसाइट का पता लगाया, केस दर्ज
By : hashtagu, Last Updated : April 24, 2023 | 12:28 pm
शिकायत के आधार पर एपी फॉरेंसिक साइबर सेल भी फर्जी वेबसाइट की जांच के लिए हरकत में आ गई है। टीटीडी ने कहा कि अब तक 40 फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और अब ये 41वीं है।
नकली वेबसाइट को बदमाशों ने थोड़ा बहुत हेरफेर कर लगभग टीटीडी की आधिकारिक वेबसाइट की तरह ही विकसित किया था। टीटीडी ने श्रद्धालुओं को आगाह किया है कि वे ऐसी फर्जी वेबसाइटों के झांसे में न आएं। भक्तों से अनुरोध है कि वे टीटीडी की आधिकारिक वेबसाइट के यूआरएल पते को नोट कर लें और ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले सही वेबसाइट की पुष्टि करने में सावधानी बरतें। भक्त टीटीडी के आधिकारिक मोबाइल ऐप – टीटीदेवास्थानम – से भी टिकट बुक कर सकते हैं। (आईएएनएस)