मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का बस्तर मॉडल सुर्खियों में, PM मोदी ने की सराहना

By : dineshakula, Last Updated : May 25, 2025 | 8:44 pm

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर मॉडल और नवाचारों को विशेष प्रशंसा मिली। मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय द्वारा प्रस्तुत बस्तर ओलंपिक और बस्तर पांडुम पर आधारित प्रेजेंटेशन ने प्रधानमंत्री सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों का ध्यान खींचा।

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला और बताया कि राज्य ने गुड गवर्नेंस और कन्वर्जेंस विभाग बनाकर पारदर्शिता और कार्यकुशलता को संस्थागत रूप दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में योजनाओं की निगरानी अटल मॉनिटरिंग पोर्टल जैसे डिजिटल टूल्स के माध्यम से की जा रही है, जिससे समय पर शिकायत निवारण और रियल टाइम परफॉर्मेंस ट्रैकिंग सुनिश्चित होती है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ योजनाएं शुरू करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि वे जमीन पर ईमानदारी और प्रभावशीलता के साथ लागू हों।”

बैठक में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इन योजनाओं को ग्राम सभाओं, जनसंपर्क अभियानों और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया है।

बस्तर मॉडल की इस प्रभावशाली प्रस्तुति ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ को सुशासन और नवाचार के उदाहरण के रूप में राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है।