रेलवे के इंजीनियर ‘नक्सलियों की मांद’ में दौड़ाएंगे ‘छुक-छुक’ गाड़ी!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 8, 2023 | 9:56 am

छत्तीसगढ़। कभी ‘धुर नक्सली इलाके’ ताड़ोकी (Maoist area Tadoki) तक जाने में लोगों के जेहन में डर समा जाता था। नक्सलियों के खतरों से भरे सड़क मार्ग के बजाए, अब बाहरी दुनिया के लोग भी इस जगह का दीदार कर सकेंगे। घाटी की सुरम्यवादियों की तस्वीरें सामने उभर कर सामने आएंगीं। जी हां, दुर्ग से-दल्ली-राजहरा और अंतागढ़ से होकर जगदलपुर के आगे धुर नक्सली इलाके ताड़ोकी तक रेलवे लाइन बिछ गई है। इसे बिछाने में भारी फोर्स की जरूरत पड़ी।

इसको बिछाने के लिए दो बड़ी चुनौतियां थी, एक तो भागौलिक परिस्थिति। क्योंकि इन पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए रेलवे इंजीनियरों (railway engineers) को दिमागी कसरतें खूब करनी पड़ी। कारण, यहां सपाट और सीधी रेलवे पटरी बिछाने का अधार खोजना।

आखिरकार, तकनीकी के जरिए इस रूकावट को इंजीनियरों ने पार पा लिया। इन सबके साथ जगदलपुर से ताड़ोकी तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए नक्सलियों के प्रतिकार को रोकना। इसके लिए फोर्स के जवानों ने 24 घंटें रेलवे लाइन बिछाने का काम अपनी निगरानी में कराया। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

अंत में रेलवे मकसद में कामयाब हुआ। ऐसे में जाहिर है, किसी भी इलाके में विकास की रफ्तार ट्रेनों की वजह से ही बढ़ती है। ये वक्त गवाह है कि भारतीय रेलवे की सेवाएं जहां तक जाती है, वहां उद्योग-व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में विकास हुआ है। इसके कारण अब विकास की पटकथा, ताड़ोकी इलाके से आगे भी गढ़ी जाएगी। जाहिर है, रोजी-रोजगार करने के लिए यहां के लोग बाहरी दुनिया से जुड़ जाएंगे।

अभी तक इतनी प्रगति हुई, देखें, एक नजर में इसकी झलक

1-दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत कुल 235 किमी तक रेललाइन बिछाने का प्राेजेक्ट

2-पहले चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किमी नई रेललाइन बनाने का लक्ष्य

3-इसमें राजहरा से ताड़ोकी तक 78 किमी रेललाइन बिछ गई

4-17 किमी लाइन बिछने के बाद रावघाट भी स्टेशन हो जाएगा

5-बिछी पटरियों की सुरक्षा जांच के लिए कोलकाता से सीआरएस टीम जल्द आएगी

6-अब ताड़ोकी से रावघाट स्टेशन तक पटरी बिछाने का काम शुरू होगा

सड़क मार्ग के बजाए ट्रेन से जाना 4 गुना सस्ता होगा

1-रायपुर से दुर्ग होकर ताड़ोकी की दूरी ट्रेन से 201 किमी है और ट्रेन मई में यहां तक चलने लगेगी

2-रायपुर से ताड़ोकी का ट्रेन का टिकट सिर्फ 90 रुपए होगा

3-अभी बस से एक तरह का किराया लगभग 400 रुपए लग रहा है

4-रावघाट से स्पंज लौह अयस्क भिलाई इस्पात संयंत्र तक पहुंचना होगा आसान

5-यात्री ट्रेन से महज पांच घंटे में रायपुर पहुंच जाएंगे

6-ताड़ोकी रेलवे स्टेशन से अंतागढ़ कांकेर नारायणपुर को मिलेगा लाभ

7-नई पटरी पर ट्रायल के लिए यात्री ट्रेन के बजाए पहले चलाएंगे मालगाड़ी

ये है डीआरएम संजीव कुमार का कहना

डीआरएम संजीव कुमार का कहना है कि, रावघाट परियोजना में दल्लीराजहरा से अंतागढ़ होकर अब ताड़ोकी तक ट्रेन मई में शुरू करने की तैयारी है। इससे आम लोगों का दुर्ग-रायपुर से चौथाई खर्च में सीधा संपर्क हो जाएगा। बीएसपी को भी खासी राहत मिलेगी।