Chief Minister भूपेश की रमन को 2 बातें! पहला…

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने रमन सिंह के जलाशय के पानी खाली कराने वाले मुद्दे पर...

छत्तीसगढ़। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने रमन सिंह के जलाशय के पानी खाली कराने वाले मुद्दे पर किए ट्विट पर दो बातें समझाई। पहले बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने ट्विट कर लिखा, दाऊ @bhupeshbaghel की तानाशाही में अधिकारी प्रदेश को पुश्तैनी जागीर समझ बैठे हैं। आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाईल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।

जिस पर भूपेश बघेल ने लिखा, 2 बातें हैं डॉक्टर साहब:।

1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़’ में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का ‘पनामा’ में खाता खुलवाते थे।

2. दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फोन करके मितान को घर बुलाएँ और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएँ।

यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। जय छत्तीसगढ़।

यह भी पढ़ें : कौशिक के बयान पर कांग्रेस का वार! BJP नेताओं की आंखों में मोदी भक्ति की काली पट्टी बंधी है