रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला विदेश दौरा 21 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री पहले जापान और फिर दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में निवेश को आकर्षित करना है। वहां वे प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और राज्य की नई औद्योगिक नीति के लाभ बताएंगे।
मुख्यमंत्री साय के साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वरिष्ठ अधिकारी भी इस विदेशी दौरे में शामिल होंगे। यह दौरा निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। इस महीने के भीतर वे दो देशों—जापान और दक्षिण कोरिया—की यात्रा करेंगे। वहां वे उन सभी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे जो छत्तीसगढ़ में अपने उद्योग लगाने में रुचि रखते हैं। दौरे की तारीखें तय हो चुकी हैं और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
अब तक मिले 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव
बता दें कि विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लागू की गई राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत अब तक 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। सरकार का उद्देश्य न्यूनतम प्रशासन और अधिकतम प्रोत्साहन की नीति को अपनाकर एक निवेश-अनुकूल माहौल बनाना है। उद्यमियों को हर संभव सहायता देने की प्रतिबद्धता के साथ सरकार आगे बढ़ रही है।