रायपुर, 03 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) गुरूवार 04 जुलाई को पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चोें को दो लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसमें मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना (Chief Minister Noni-Babu Meritorious Education Assistance Scheme) के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एक लाख रूपए तथा स्कूटी क्रय के लिए दी जाने वाली एक लाख रूपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे।
ज्ञात हो कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में निर्माण श्रमिक के 13 बच्चे टॉप-10 सूची में है। उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। इनमें कक्षा 10वीं में गरियाबंद जिले से कुमारी होनिशा, महासमुंद जिले से कुमारी डेनिसा, रायगढ़ जिले से कुमारी बबीता एवं उमा, कांकेर जिले से कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी वीदेका, सूरजपुर जिले से आयुष कुमार, बलरामपुर जिले से कुमारी अंशिका, जशपुर जिले से कुमारी मीना यादव, राजनांदगांव जिले से कुमारी वंशिका, बालोद जिले से तोषण कुमार, खोमेन्द्र, कुमारी पद्मनि एवं जिज्ञासा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिले यूनिसेफ के जूनियर चीफ विलियम हेनलोन
यह भी पढ़ें : खुशी से फूले नहीं समाए पुलिस परिवार के बच्चे! CM विष्णुदेव ने ‘मारिया भतपहरी’ को सौंपी बस की चाबी…VIDEO