रायपुर। राज्य सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव(Municipal body and panchayat elections) के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति(Appointment of observer) कर दी है। 33 जिलों के लिए आईएएस, आईएफएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़े: रायपुर कांग्रेस में फूटा भितरघात ? पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजी चिट्ठी