‘स्वच्छता परमो धर्म:’ हमारी परंपरा का हिस्सा –अरुण साव

By : madhukar dubey, Last Updated : September 24, 2024 | 2:25 pm

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के थीम सांग को किया लॉन्च

रायपुर. 24 सितम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा (‘Cleanliness is service’ fortnight) के थीम सांग को लॉन्च किया। इस गाने में ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ को रेखांकित करते हुए लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने थीम सांग को लॉन्च करते हुए कहा कि शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने राज्य के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। हमारे देश की परंपरा में स्वच्छता का हमेशा से ही संस्कार रहा है। ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के ध्येय को आगे रखकर हम पूरे प्रदेश में अभियान चला रहे हैं। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के दौरान सभी नगरीय निकायों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक और प्रेरित करने तथा साफ-सफाई के कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने अलग-अलग तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : विष्णुदेव भी चलाएंगे भाजपा का सदस्यता अभियान ! मंत्री भी इस काम में जुटेंगे