छत्तीसगढ़। आज भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने इस दौरान केंद्र की नीतियों और रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल की तीखी आलोचना करते हुए। खुद की सरकार द्वारा किए वादों के मुताबिक काम करने का दावा किया। साथ ही यहां चल रही योजनाओं के जमीनी स्तर के कामकाज के बारे में भी बताया।
बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा की बीजेपी ने केवल जनता को ठगा’ है। यानी उनके कहने का मतलब था की चाहे केंद्र की सरकार हो या छत्तीसगढ़ बीजेपी का चरित्र। उन्होंने लखनपुरी और कोरर की विशाल जनसभा को संबोधित किया।
जहां बीजेपी के पूर्व सीएम की नाकामियों को गिनाया। इसके साथ ही दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को क्यों वोट देना चाहिए। उसके कारण भी बताए। इसके केंद्र में वे नीतियां हैं, जिसके कारण आज आम आदमी त्रस्त है।
मसलन, जैसे मंहगाई ही इनके भाषण के केंद बिंदु में रही। इसके कारण रोजमर्रा की चीजें, पेट्रोल, रसोई गैस आदि की कीमतें को लेकर भी बातें कही।
इन सबके बीच सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। कहा की, जबकि हमारी सरकार ने धान, कोदो, कुटकी, लाख, महुआ जैसे कई वनोपजों को खरीद कर लोगों को पैसा दे रही है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में कोरोना काल में जितनी मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की खरीदी हुई है, उतनी कहीं नहीं हुई है। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अनिला भेंडिया, सावित्री मंडावी, पीसीसीचीफ मोहन मरकाम समेत तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भाजपा का मानसिक दिवालियापन है। pic.twitter.com/SJmF61WNmD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 3, 2022