CM ने लगाई सवालों की झड़ी तो हड़बड़ा उठे अफसर, पढ़िए वाक्या
By : madhukar dubey, Last Updated : November 17, 2022 | 6:46 pm
सीएम के सवाल के राडार पर एसडीएम, फिर देखें कैसे सबकी बारी आई
मानपुर एसडीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा गया कि कितने हॉस्टल का निरीक्षण उन्होंने किया। एसडीएम ने जब जवाब में २ कहा, तो सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि हॉस्टल का इश्यू तो बहुत सेंसेटिव होता है, इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़े। डीएफओ से पूछा गया कि बुधवार को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात में संग्राहकों ने शिकायत की। डीएफओ ने बताया कि २ मामलों में पूर्ण भुगतान हुआ है, इसकी जांच की गई। शेष २ मामलों में फड़ मुंशी की गलती पाई गई। इसे गंभीर शिकायत बताते हुए कहा समें पावती वाला कुछ सिस्टम करें और फीडबैक लें। इससे भुगतान किसी तकनीकी कारण से नहीं आया हो, तो तुरंत पता चल जाएगा।
सीएम ने कहा सचिव भी अलर्ट रहें, जनता को कोई परेशानी न हो
सीएम ने कहा कि सचिव भी अलर्ट रहें। जिन हितग्राहियों को किसी कारण से डीबीटी ट्रांसफर नहीं हुआ या कम हुआ है, तो इसकी जानकारी लें और त्रुटि सुधार के लिए भेजें। इसके लिए मैकेनिज़्म बनाना होगा। इसमें कोई लापरवाही न हो पाए। काम में तेजी लाएं और पूरी पारर्दिशता का ख्याल रखें।
हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए भी कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथियों के मूवमेंट पर एसडीओ फारेस्ट से पूछ बैठै, इनका क्या अभी मूवमेंट हैं। जिस पर एसडीओ ने कहा, महाराष्ट्र से हाथी आ रहे हैं। एक ही झुंड है, जिसमें १३ हाथी हैं। हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैकिंग ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि हाथी मित्र दल गठित किए गए हैं। जिससे इन पर नजर रखी जा रही है।