NSUI के पूर्व प्रदेश महासचिव दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

By : madhukar dubey, Last Updated : November 17, 2022 | 7:38 pm

छत्तीसगढ़। भानुप्रतापपुर में एनएसयूआई के निलंबित प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि कल शाम पीडि़त कालेज की छात्रा ने एफआईआर कराया था। आरोप है कि प्रदेश महासचिव ने छात्रा को कालेज में एडमिशन दिलाते वक्त मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके जरिए उसने पीडि़ता को उसके मोबाइल पर कॉल कर घड़ी चौक पर बुला लिया। जहां पढ़ाई के बारे में पूछताछ करने वाद उसने उसे कार में बैठा लिया था। उसके बाद उसे शहर से दूर सिंगारभाट नामक जंगल में लेकर जाकर दुष्कर्म किया, जैसा आरोप है।

किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर वहां भागकर खुद की जान बचाई

पीडि़ता के मुताबिक वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर वहां भागकर खुद की जान बचाई। उसके बाद वह थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि कई सारे पदाधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित किया गया था। जिसमें रूहाब को भी अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अभी तक दुष्कर्म का आरोपी अपने कार पर प्रदेश महासचिव लिखा रखा है।