रायपुर: बुधवार को गरियाबंद (Gariyabandh) जिले का दौरा कर रहे सीएम भूपेश बघेल (Bhupeh Baghel) अचानक एक पान की दुकान में पहुंच गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान खाया। बता दें कि जीवन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पान की दुकान में आकर पान खाने का न्योता दिया था। मुख्यमंत्री इस न्योते को स्वीकार करते हुए उसके दुकान में पहुंचे थे।
सीएम ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए, जब यहां आकर मैं आपके यहां पान खाता था। जीवन लाल देवांगन 500 डिजाइन के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं। उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजे गए हैं। इसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड जैसे कई अवार्ड शामिल हैं। जीवन लाल को इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे कई टीवी शो में भी बुलाया गया है। यहां पान खाने के बाद सीएम भूपेश बघेल गरियाबंद से महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि देवांगन के पान की दुकान फेमस है वो अलग-अलग तरह के पान लोगों को बनाकर खिलाते हैं। उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण उनको कई बार पुरस्कार भी दिया गया है।